परिवारजनों के साथ महा स्वच्छता अभियान की शुरुआत

0

28 नवंबर से 15 दिसंबर तक ब्रह्म सरोवर के तट पर मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव से एक दिन पूर्व आज धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के अपने परिवारजनों के साथ महा स्वच्छता अभियान की शुरुआत श्रमदान करके की।

पूरे शहर को महाभारत के 18 अध्यायों के आधार पर 18 सेक्टर में बांटा गया और शहर की सभी सामाजिक धार्मिक शैक्षणिक व अन्य संस्थाओं ने इसमें बढ़ चढ़कर भागीदारी की।

गीता की इस धरती पर से ही श्री कृष्ण ने हजारों वर्ष पहले पूरे मानवता के लिए अमर संदेश दिया था। दुनिया के कोने-कोने से लोग यहां आते हैं और ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी इस धर्मनगरी को पूरी तरह से स्वच्छ रखें।

यहां आने वाला हर कोई गीता के संदेश के साथ-साथ स्वच्छता का संदेश भी लेकर जाएं । यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम इस धरा पर रहने वाले हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *