‘मिसेज इंडिया लैगेसी 2024’ का खिताब जीतकर हिमाचल का गौरव बढ़ाया

शिमला की सुरम्य वादियों से निकलकर भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर के पद तक अपनी अद्वितीय यात्रा तय करने वाली प्रिया कायथ ने अब ‘मिसेज इंडिया लैगेसी 2024’ का खिताब जीतकर हिमाचल का गौरव बढ़ाया है।
यह उपलब्धि न केवल उनके आत्मविश्वास और असाधारण प्रतिभा का सम्मान है बल्कि प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगी।
बेटी प्रिया और उनके परिवार को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ।