कार्यकर्ता विकास वर्ग द्वितीय (विशेष) का शुभारंभ

नागपुर, 18 नवम्बर.(Rakesh Kumar Chhabra)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग द्वितीय (विशेष) का रेशीमबाग स्थित डॉ.हेडगेवार स्मृति भवन परिसर के महर्षि व्यास सभागार में उद्घाटन हुआ.इस अवसर पर सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल,अ.भा.सह सेवा प्रमुख एवं वर्ग पालक अधिकारी राजकुमार जी मटाले तथा जोधपुर प्रांत संघचालक एवं सर्वाधिकारी हरदयाल वर्मा जी उपस्थित थे. उन्होंने भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. सह सरकार्यवाह द्वय मुकुंदजी और रामदत्त जी भी उपस्थित थे.
वर्ग में देशभर से 40 वर्ष से अधिक आयु के 868 शिक्षार्थी सम्मिलित हुए हैं.वर्ग अगले 25 दिनों तक चलेगा,12 दिसंबर को दीक्षांत पश्चात वर्ग का समापन होगा.