दिल्ली में 72 घंटे का संकट; 10 क्षेत्रों में AQI 300 के पार

दिल्ली की हवा अगले 72 घंटे में और भी जहरीली होने की संभावना जताई जा रही है। पिछले कुछ दिनों से राजधानी में स्मॉग की चादर छाई हुई है, जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) हर रोज 300 के पार जा रहा है। 29 अक्टूबर की सुबह AQI 274 दर्ज किया गया, लेकिन आने वाले तीन दिनों में यह स्थिति और बिगड़ सकती है।